Saturday, November 2, 2019

ऑड-ईवन नहीं अब सिर्फ प्राइम नंबर वाली गाड़ियाँ ही चलेंगी दिल्ली में : केजरीवाल

केजरीवाल जी ने दिल्ली के प्रदूषण पर कहा है कि - हम प्रदूषण के लिए ब्लेम करने के नए कारण ढूंड रहे है ,अब हमारे पास ग्रीन दिवाली का आप्शन भी नहीं है, अब गणेश चतुर्थी और रक्षाबंधन पर भी लोग पटाखे जला रहे हैं , सरकार को तुरंत आपातकालीन मीटिंग बुलानी चाहिए |

ऑड-ईवन पर केजरीवाल ने कहा कि ये बीजेपी वाले जालिमों ने ओड और ईवन नम्बरों वाली गाड़ियाँ खरीद रक्खी है , इन्ही लोगों ने हमारे प्लान को फेल किया था , इसलिए मैं एक नये फारमूले  पर काम कर रहा हूँ , २२ दिसम्बर से वीक डेज़ पर सिर्फ वो ही गाड़िया चलायी जा सकेंगी जिनका नंबर प्राइम नंबर होगा , गणित में प्राइम नंबर को सिर्फ १ से और खुद से पूरा भाग किया जा सकता है | बाकी दो दिन - शनिवार रविवार को ओड इवन वाली गाड़ियाँ चलेंगी !


केजरीवाल जी ने कहा  - 22 दिसम्बर को  महान गणितज्ञ रामानुजम जी का जन्मदिन होता है , पिछले साल उसी दिन यह आइडिया मुझे आया था | मैं दिल से तो चाहता था की सिर्फ रामानुजम नंबर वाली गाडियों को ही चलने दूँ , लेकिन ये नंबर्स  बहुत ही थोड़े और बड़े हैं  !

केजरीवाल जी ने आगे खांसते हुवे कहा , प्राइम नंबर इस्कीम चलने से लोगो में मैथ्स को लेकर इंटरेस्ट बढेगा ,आम लोग और ट्राफिक पुलिस, प्राइम नंबर्स कैलकुलेट करेंगे इससे पढाई लिखाई का माहोल भी बनेगा और हमारी दिल्ली प्रदुषण मुक्त होगी ! मंदी के दौर में गाड़ियों की बिक्री में भी तेजी आएगी इससे, लोग प्राइम नंबर वाली नयी गाड़ियाँ खरीदेंगे !

अब दिल्ली का आम आदमी भी होगा जी !

No comments:

Post a Comment

"D" and "K" said "we typed "daal" not "maal" may be an incorrect auto correction for a hindi word"

MCB quizzed actresses  'J' ,  'N' , 'D' and 'K', investigated their chats, grilled them , however until now,...